आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर की वापसी किसी सपने से कम नहीं रही। मेगा नीलामी में जब मुंबई के इस अनुभवी ऑलराउंडर को कोई खरीदार नहीं मिला, तो यह सभी के लिए चौंकाने वाला था। मगर क्रिकेट में कब किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता! मोहसिन खान के विकल्प के रूप में लखनऊ सुपरजायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को अपने दल में शामिल किया और उन्होंने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया।
‘लॉर्ड’ ठाकुर का जलवा, पर्पल कैप पर कब्जा
शार्दुल ठाकुर, जिन्हें उनके प्रशंसक ‘लॉर्ड’ के नाम से भी जानते हैं, ने आईपीएल 2025 में अपनी उपयोगिता बखूबी साबित की। केवल दो मुकाबलों में उन्होंने छह विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली। खासकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा।
हैदराबाद में ठाकुर का तूफान
33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 34 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके शिकार बने – अभिषेक शर्मा (6), ईशान किशन (0), अभिनव मनोहर (2) और मोहम्मद शमी (1)। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
पूरन और मार्श ने दिलाई एलएसजी को धमाकेदार जीत
शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के बाद निकोलस पूरन (70) और मिचेल मार्श (52) की तूफानी पारियों की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 23 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपना जीत का खाता खोला।
नीलामी में अनसोल्ड रहने पर शार्दुल का बयान
पारी के ब्रेक के दौरान शार्दुल ठाकुर ने नीलामी में अनसोल्ड रहने को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, “जब नीलामी में मेरा नाम आया और कोई बोली नहीं लगी, तो मैं निराश जरूर था, लेकिन मेरे पास खुद को साबित करने का मौका था। लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुझ पर भरोसा जताया और मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था।”
प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
लखनऊ सुपरजायंट्स की इस धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ। ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गई।
मैच का संक्षिप्त विवरण सनराइजर्स हैदराबाद – 20 ओवर में 190/9लखनऊ सुपरजायंट्स – 16.1 ओवर में 193/5
आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर की यह धमाकेदार वापसी न केवल लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए फायदेमंद साबित हुई बल्कि यह भी दिखाया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है।
Discussion about this post