1. गाजियाबाद में गोलीबारी और अपराध का आतंक गाजियाबाद में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार देर रात बदमाशों ने कार से आकर एक निजी कंपनी के मैनेजर को गोली मार दी, जो अपने परिवार के साथ खेत में टहल रहे थे। हमलावरों ने उनकी पत्नी और बहन के साथ भी मारपीट की और कहा कि उन्हें पति-पत्नी को मारने की सुपारी मिली है। दो घंटे बाद एक किसान को भी गोली मारी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
2. चाकूबाजी में किशोर की मौत लोनी के अशोक विहार कॉलोनी में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गाली-गलौज के विवाद में दो दोस्तों ने 16 वर्षीय युनूस के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल युनूस की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
3. कुख्यात अपराधी अंकित पुलिस मुठभेड़ में घायल गाजियाबाद पुलिस ने शटर तोड़कर लाखों के जेवर चुराने वाले कुख्यात बदमाश अंकित सक्सेना को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर दबोच लिया। यह अपराधी वसुंधरा की एक ज्वेलरी शॉप से 4 किलो चांदी और सोने के आभूषण चोरी करने का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने मौके से एक कार और तमंचा बरामद किया।
4. लोनी बना NCR का सबसे प्रदूषित इलाका गाजियाबाद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। लोनी क्षेत्र NCR में सबसे प्रदूषित इलाका बन गया है, जहां AQI 300 के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट आ सकती है।
5. टप्पेबाजों का आतंक, बुजुर्ग को बनाया शिकार इंदिरापुरम के वैभवखंड में टप्पेबाजों ने एक बुजुर्ग को शिकार बनाया। बाइक सवार दो बदमाशों ने 70 वर्षीय अजय कुमार बंसल को झांसा देकर उनकी सोने की चेन और अंगूठियां उतरवा लीं और नकली जेवर थमा कर फरार हो गए। वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में डर का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post