1. नाबालिग के साथ दुष्कर्म: सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, दो आरोपी फरार मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की सहेली ने उसकी पहचान बागपत के सिंघावली अहीर के दो युवकों से करवाई थी। इंस्टाग्राम के जरिए बनी दोस्ती ने भयावह रूप ले लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन दोनों आरोपी अब भी फरार हैं।
2. गर्मियों में पानी के लिए हाहाकार, टैंकरों पर निर्भर रहेगी जल आपूर्ति गाजियाबाद में गर्मियों के दौरान पानी की भारी किल्लत की आशंका जताई जा रही है। नगर निगम के अनुसार, विजयनगर में 10 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति शुरू होने में एक साल लग सकता है। कई इलाकों में पाइपलाइन बिछाने का काम अभी अधूरा है। कम दबाव, दूषित जल और क्षतिग्रस्त पाइपों की समस्या से जनता को जूझना पड़ सकता है।
3. NCR में 28 मार्च से तेज़ हवाओं का दौर, तापमान में आएगी गिरावट गाजियाबाद और NCR में लगातार बढ़ते तापमान के बीच राहत भरी खबर आई है। 28 मार्च से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी, जिससे दिन के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। आज सुबह न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन दोपहर की तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
4. गृहकर न भरने वालों को चेतावनी, 6 दिन बाद होगी कड़ी कार्रवाई गाजियाबाद में एक लाख से अधिक लोगों ने अब तक वित्तीय वर्ष 2024-25 का गृहकर जमा नहीं किया है। नगर निगम ने ऐसे बकायेदारों को चेतावनी देते हुए घरों और दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। यदि 31 मार्च तक गृहकर नहीं भरा गया, तो 1 अप्रैल से 12% ब्याज के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यावसायिक भवनों, मॉल और दुकानों को सील करने की तैयारी की जा रही है।
Discussion about this post