उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते एक नवविवाहित महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। यह मामला मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह ही है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
शादी के बाद भी प्रेमी से दूर नहीं रह पाई प्रगति
मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी 5 मार्च को फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद यह स्पष्ट हो गया कि प्रगति इस रिश्ते से खुश नहीं थी। विवाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची, तो अपने प्रेमी अनुराग से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई।
10 मार्च को चौथी की रस्म के बहाने जब वह मायके पहुंची, तो उसने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने सुपारी किलर को 2 लाख रुपये की पेशकश की। शादी में उसे मिले उपहारों और मुंह दिखाई के पैसों से शूटरों को एडवांस भुगतान किया गया।
शूटरों ने दिलीप को मारी गोली
19 मार्च को कन्नौज के उमर्दा में सुपारी किलर रामजी नागर और उसके साथियों ने दिलीप पर हमला किया। उसे पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर सिर के पिछले हिस्से में गोली मारकर खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने गंभीर हालत में दिलीप को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 21 मार्च को उसकी मौत हो गई।
शूटरों तक ऐसे पहुंची पुलिस
हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रांजैक्शन की जांच की, जिससे पैसे के लेनदेन की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने हरपुरा इलाके में छापा मारकर मुख्य आरोपी प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हथियार, बाइक और पैसे बरामद किए गए। पूछताछ में प्रगति ने हत्या की साजिश कबूल कर ली।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दिलीप के पिता सुमेर सिंह, भाई संदीप और परिवार के अन्य सदस्य इस घटना से सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि शादी से पहले प्रगति की सहमति ली गई थी, बावजूद इसके उसने इतना बड़ा विश्वासघात किया।
प्रेम प्रसंग और हत्या का घिनौना खेल
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने बताया कि इस हत्या में कई और लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी प्रगति, अनुराग और रामजी को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि अंध प्रेम और लालच किस हद तक इंसान को ले जा सकता है।
Discussion about this post