1. तुलसी निकेतन की बदलेगी तस्वीर, आधुनिक बहुमंजिला इमारतें बनेंगी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने तुलसी निकेतन कॉलोनी के पुनर्विकास की योजना बनाई है। 1990 में बनी इस कॉलोनी में 2292 फ्लैट और 60 दुकानें हैं, जहां करीब 20 हजार लोग रहते हैं। जर्जर हो चुकी इस कॉलोनी को आधुनिक बहुमंजिला इमारतों में तब्दील किया जाएगा, जिससे लोगों को सुरक्षित और बेहतर आवास मिल सकेगा।
2. बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी का नया तरीका गाजियाबाद में साइबर ठगों ने छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने और फेल को पास कराने के नाम पर ठगने की कोशिशें तेज कर दी हैं। बीते एक सप्ताह में 10 से अधिक शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। खासकर यूपी बोर्ड के छात्रों को ऐसे कॉल अधिक आ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ठगी से बचने की अपील की है।
3. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ तीन घंटे का विशेष अभियान चलाया, जिसमें 596 लोगों को गिरफ्तार कर चालान काटा गया। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लोग राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इस अभियान के तहत शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई है।
4. सार्वजनिक अवकाश पर भी खुले रहेंगे बैंक और कोषागार रामनवमी, रविवार और ईद-उल-फितर की छुट्टियों के बावजूद गाजियाबाद और मोदीनगर के कोषागार व सरकारी बैंक 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत में अधिक लेनदेन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। राजनगर स्थित स्टेट बैंक और मोदीनगर का बैंक सामान्य दिनों की तरह कार्य करते रहेंगे, जिससे लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
Discussion about this post