आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार आगाज किया

आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। मुंबई द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
ऋतुराज की कप्तानी में CSK की नई रणनीति
इस मैच में सबसे चौंकाने वाला फैसला चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना था। पिछले सीजन तक वह टीम के लिए पारी की शुरुआत करते थे, लेकिन इस बार टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए उन्होंने यह बदलाव किया। हालांकि, इस नए रोल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच के बाद ऋतुराज ने कहा,
“मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है। इससे हमारी टीम को संतुलन मिलता है और राहुल त्रिपाठी को आक्रामक शुरुआत करने का मौका मिलता है।”
मुंबई इंडियंस की संघर्षपूर्ण पारी
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर ने 28 रन (नाबाद) का योगदान दिया, लेकिन रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
नूर अहमद बने ‘एक्स फैक्टर’
चेन्नई के स्पिनरों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर 19 वर्षीय अफगान मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने, जिन्होंने सिर्फ 18 रन देकर चार विकेट झटके। नूर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा,
“दुनिया भर में खेलना शानदार अनुभव है, लेकिन CSK के लिए खेलना मेरे लिए बेहद खास है। मेरा पसंदीदा विकेट सूर्यकुमार यादव का था, जिसमें माही भाई (धोनी) की स्टंपिंग कमाल की थी। स्टंप के पीछे माही भाई का होना किसी भी गेंदबाज के लिए फायदेमंद है।”
रचिन रवींद्र की शानदार फिनिशिंग
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत संतोषजनक रही। रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 45 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जमाए। रवींद्र जडेजा ने भी 17 रनों का योगदान दिया। वहीं, एमएस धोनी नाबाद रहे, लेकिन दो गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके।
आगे के मुकाबले
इस जीत के बाद CSK का अगला मुकाबला 28 मार्च को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नई भूमिका और स्पिन गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
Exit mobile version