1. शराब के ठेके और रेस्टोरेंट में भीषण आग गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रविवार देर रात एक शराब के ठेके और रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दो किलोमीटर दूर से इसकी लपटें दिखाई दीं। आग लगते ही बोतलें फूटने लगीं, जिससे तेज धमाके सुनाई दिए। पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत नंदग्राम थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
2. बिजली निगम की टीम पर हमला, केस दर्ज पिलखुवा के ग्राम खैरपुर खैराबाद में बिजली का बकाया वसूलने पहुंची पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। बिजली उपभोक्ता हरिश्चंद्र के घर जब निगम की टीम ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की, तो गौरव कुमार नामक युवक ने टीम पर हमला बोल दिया और धमकियां दीं। इस घटना के बाद निगम के अवर अभियंता संतराम सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
3. शिक्षा प्रसार समिति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हापुड़ में शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है। रविवार को सेवा ग्रुप और श्री सरस्वती ग्रुप के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नामांकन पत्रों पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इस चुनाव में प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, ऑडिटर, प्रबंधक समेत डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे।
4. गन्ने के खेत में आग लगने से विवाद, किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दौसा बंजारपुर में गन्ने के खेत में आग लगने से दो किसानों के बीच विवाद हो गया। किसान नितिन ने अपने खेत की सूखी पत्तियों में आग लगाई, लेकिन तेज हवा के कारण आग पड़ोसी किसान नरेश के खेत तक फैल गई, जिससे उसकी चार बीघा फसल जलकर राख हो गई। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने नरेश पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
गाजियाबाद और आसपास के इलाकों की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें!
Discussion about this post