राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। गृह मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और उनके कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए उन पर तंज कसा।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास की राह पर जम्मू-कश्मीर
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में भारी गिरावट आई है और विकास के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “हिसाब मांगते हैं कि 370 से क्या हुआ? अरे हिसाब तो उनको दिया जाता है, जिनकी नजरें साफ होती हैं। जो काला चश्मा पहनकर और आंख मूंदकर बैठते हैं… उनको विकास नहीं दिखेगा।”
गृह मंत्री ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हुई है, निवेश में वृद्धि हुई है, और पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है और इसमें उल्लेखनीय सफलता भी मिली है।
राहुल गांधी पर तंज: ‘सपनों में भी आतंकवादी दिखाई देता है’
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और उनके कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ की होली खेली और दावा किया कि उन्हें दूर से आतंकवादी दिखाई दिया। इस पर शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अरे भाई, जिनकी नजर में ही आतंकवादी है तो आपको सपने में भी नजर आएगा और आपको कश्मीर में भी दिखाई पड़ेगा। हम तो आतंकवादी देखते ही सीधा दो आंखों के बीच में गोली मारते हैं।”
सरकार की सख्त नीति: आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं
गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार न आतंकवाद को सह सकती है और न ही आतंकवादियों को।” शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब कानून-व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर नागरिक को सुरक्षा और विकास का लाभ मिले।
गृह मंत्री अमित शाह के इस भाषण से साफ संकेत मिलता है कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास और आतंकवाद के खात्मे को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विपक्ष चाहे जितने भी सवाल उठाए, सरकार अपनी नीतियों पर अडिग है और कश्मीर में बदलाव की बयार स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
Discussion about this post