1. भाइयों से झगड़ा, फंदे से लटकी किशोरी गाजियाबाद के मोहन नगर में 16 वर्षीय किशोरी खुशी की संदिग्ध हालात में फंदे से लटककर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना से पहले उसका अपने छोटे भाइयों से झगड़ा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
2. बीजेपी विधायक का सनसनीखेज आरोप लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने उनकी हत्या की साजिश रची है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह उन्हीं फटे कपड़ों में नजर आए, जो रामकथा की कलश यात्रा के दौरान पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में फटे थे।
3. युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई-बहन पर हमला मुरादनगर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। पड़ोसी ने घर में घुसकर युवती से बदसलूकी की। विरोध करने पर वह अपने साथियों के साथ लौटा और लड़की व उसके भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
4. शादी का झांसा देकर वृद्ध महिला से करोड़ों की ठगी एक 65 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने तीन करोड़ रुपये और 50 लाख के गहने ठग लिए। महिला जब शादी और वित्तीय दस्तावेजों की मांग करने लगी, तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गाजियाबाद से जुड़े ऐसे ही ताजा समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें!
Discussion about this post