1. NCR में फिर बदलेगा मौसम, प्रदूषण में कोई राहत नहीं गाजियाबाद और एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। हल्के बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि, प्रदूषण की समस्या अब भी बरकरार है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में प्रदूषण सबसे अधिक दर्ज किया गया, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 325 तक पहुंच गया।
2. ढोलक वादक हत्याकांड: आरोपी रामानंद से मिली लाइसेंसी बंदूक मोदीनगर में चर्चित ढोलक वादक अलबख्श हत्याकांड में आरोपी रामानंद मिश्रा को पुलिस ने 12 घंटे की रिमांड पर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनकी लाइसेंसी बंदूक बरामद की। आरोपी ने 10 दिन पहले न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
3. सरकारी अस्पतालों में कैंसर की निशुल्क जांच और काउंसिलिंग गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में अब कैंसर की निशुल्क जांच और काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी। श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में यह सुविधा शुरू की गई है। इस अवसर पर दुहाई स्थित श्री जगन्नाथ कैंसर हॉस्पिटल में मॉड्यूलर आईसीयू का उद्घाटन किया गया। एमएस सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग की निदेशक तृप्ति गुप्ता ने अस्पताल को 13 बेड भी भेंट किए।
4. नर्सिंग छात्रा का शव फंदे से लटका मिला, जांच जारी इंदिरापुरम के कनावनी क्षेत्र में 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा मनीषा पाल का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। परिवारवाले तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार किया, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे तैयार हो गए। मामले की जांच जारी है।
Discussion about this post