1. गाजियाबाद में सड़क निर्माण में अनियमितता, महिलाओं ने जताया विरोध मोदीनगर के गांव तिबड़ा में सड़क निर्माण कार्य में पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स के इस्तेमाल को लेकर महिलाओं ने विरोध किया। यह कार्य ग्राम समाज द्वारा कराया जा रहा था, लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की बात सामने आई। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो ठेकेदार ने उन्हें धमकाकर भगाने की कोशिश की।
2. होली और जुमे को लेकर सख्ती, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च मुरादनगर में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
3. एसएसजीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में काव्य रस से सराबोर हुआ होली मिलन समारोह साउथ साइड ऑफ जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र मैन्युफैक्चरर्स’ एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कवि ज्ञानेंद्र शुक्ल ‘वत्सल’, कवि शांति स्वरूप ‘अनाड़ी’, कवयित्री पूनम माहेश्वरी और कवि केसरी कुमार मिश्र ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को खूब हंसाया और मंत्रमुग्ध किया। विधायक संजीव शर्मा सहित उद्योग जगत के कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
4. सचिन पायलट के ममेरे भाई पर हमला, दो गिरफ्तार लोनी क्षेत्र के चिरोड़ी शकलपुर मार्ग पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और फायरिंग कर दी। यह विवाद कार को ओवरटेक करने को लेकर हुआ। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
5. होली के दिन शाम 4 बजे से चलेगी नमोभारत ट्रेन होली के दिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नमोभारत ट्रेन की सेवाएं सुबह के समय बंद रहेंगी। 14 मार्च को यह ट्रेन केवल शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। एनसीआरटीसी ने यात्रियों से इस शेड्यूल के अनुसार यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।
Discussion about this post