1. चेन झपटकर भागा बदमाश गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राजनगर में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई। एक महिला कार से उतर रही थी, तभी बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लेकर फरार हो गया। महिला और उनके परिजनों ने शोर मचाकर पीछा किया, लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो गया। पीड़िता के देवर तनुज कुमार ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
2. NCR में हवा फिर जहरीली, इंदिरापुरम और लोनी सबसे प्रदूषित गाजियाबाद और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लगातार दूसरे दिन भी गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रेड जोन में दर्ज किया गया। सबसे अधिक प्रदूषित इलाका दिल्ली से सटा लोनी रहा, जिसके बाद इंदिरापुरम की हवा भी जहरीली पाई गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन में धूप के साथ हल्के बादल भी छाए रहेंगे।
3. तीन साल तक किया इंतजार, फिर भी प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत गाजियाबाद में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया कि निशा और पीयूष पिछले तीन साल से रिश्ते में थे। दोनों चचेरे भाई-बहन थे, जिससे शादी में बाधा आ रही थी। निशा की उम्र कम होने के कारण उन्होंने बालिग होने तक इंतजार किया, लेकिन परिवार की असहमति के चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठा लिया।
4. फर्जी बीमा घोटाला: 12 हजार से अधिक फर्जी पॉलिसी, 18 करोड़ का नुकसान गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने बीमा फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के अधिकृत एजेंटों की मिलीभगत से चार पहिया वाहनों को दो पहिया दिखाकर बीमा किया। यह गिरोह ट्रक और बस मालिकों से दो पहिया वाहन की बीमा फीस की जगह 18 हजार रुपये तक वसूलता था। अब तक देशभर में 12 हजार से ज्यादा फर्जी बीमा किए जा चुके हैं, जिससे कंपनी को करीब 18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Discussion about this post