1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कबाड़ में लगी आग गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक मालवाहक वाहन में कबाड़ में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक अन्य घटना में सिहानी गांव में कबाड़ के गोदाम और झुग्गी में भी आग लगी, जिसे दमकल कर्मियों ने जल्द बुझा दिया।
2. करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलसी मोदीनगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के खंभे में करंट उतरने से सुरेशना देवी नामक महिला बुरी तरह झुलस गईं। स्थानीय निवासी सोनिक चिकारा ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस समस्या की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
3. एमिल की टीम ने क्रिकेट मैच में शानदार जीत दर्ज की बीआर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एमिल की टीम ने कार्पेडियम इंडिया को 124 रन से हराया। एमिल ने 40 ओवर में 313 रन बनाए, जिसमें अंजनिया सूर्यवंशी ने 86 और अरविंद वर्मा ने नाबाद 68 रन जोड़े। गेंदबाजी में दिव्यांश ने तीन विकेट लिए। जवाब में कार्पेडियम इंडिया की टीम 189 रन पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच अरविंद वर्मा को चुना गया।
4. सीएमओ कार्यालय में डॉक्टर की हृदयाघात से मौत सीएमओ कार्यालय में अस्पताल पंजीकरण के लिए आए मिथिलेश नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमरेश चंद्रा का हृदयाघात से निधन हो गया। कार्यालय में प्रवेश के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Discussion about this post