1. बेटी को बरामद करो, नहीं तो आत्मदाह करेंगे परिजन मुरादनगर के एक गांव से बीस दिन पहले अपहृत हुई किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इससे नाराज परिजनों ने शुक्रवार को थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी बेटी को जल्द बरामद नहीं किया गया तो वे थाने में ही आत्मदाह करेंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
2. बेकाबू ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, किसान गंभीर रूप से घायल मोदीनगर के शाहजहांपुर गांव में खेत जा रहे एक किसान की भैंस बुग्गी को बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई और किसान अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
3. खेती के लिए ऋण दिलाने के नाम पर ठगी, महिला से लूटे सवा लाख रुपये मोदीनगर की संतपुरा कॉलोनी निवासी वंदना सैन के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक दंपति ने उन्हें मशरूम की खेती के लिए 10 लाख रुपये का ऋण दिलाने का झांसा दिया और 1.32 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4. वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार दिल्ली-मेरठ मार्ग पर खड़े भारी वाहनों से पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान गांव अबूपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में पेट्रोल-डीजल बरामद किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Discussion about this post