अमेरिका दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम बैठक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद ट्रंप और स्टार्मर ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां एक अप्रत्याशित घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कनाडा पर सवाल से भड़के ट्रंप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक रिपोर्टर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से कनाडा पर कब्जे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों के संदर्भ में सवाल किया, तो ट्रंप अचानक भड़क उठे। रिपोर्टर ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इस मुद्दे पर ट्रंप से कोई चर्चा की थी।
इस सवाल के जवाब में कीर स्टार्मर ने कहा, “मुझे लगता है कि आप हमारे बीच ऐसा विभाजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद ही नहीं है। हम दोनों देश सबसे करीबी सहयोगी हैं और हमारी चर्चा बेहद सार्थक रही। लेकिन हमने कनाडा को लेकर कोई चर्चा नहीं की।”
हालांकि, जब स्टार्मर अपना जवाब दे रहे थे, तभी ट्रंप ने उन्हें बीच में रोकते हुए रिपोर्टर से कहा, “बस बहुत हो गया, अब और नहीं।” ट्रंप की इस प्रतिक्रिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माहौल को गंभीर बना दिया।
यूक्रेन युद्ध और व्यापार संबंधों पर बातचीत
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अमेरिका और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना तथा वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था। खासतौर पर यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर दोनों नेताओं ने अपने विचार साझा किए।
ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन के प्रति अपने रुख में बदलाव किया है। बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को युद्ध शुरू होने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वे रूस के साथ समझौता कर सकते थे। उन्होंने कहा कि, “या तो यह युद्ध बहुत जल्द समाप्त होगा, या फिर कभी नहीं होगा।”
दूसरी ओर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन में शांति समझौते की वकालत की और कहा कि युद्ध का समाधान कूटनीतिक वार्ता के माध्यम से निकाला जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्रिटेन यूक्रेन का समर्थन जारी रखेगा और वैश्विक स्थिरता के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई इस बैठक ने कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श का मंच प्रदान किया। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा से जुड़े सवाल पर ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बन गई। इसके बावजूद, दोनों नेताओं ने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच मजबूत व्यापारिक संबंधों और वैश्विक सुरक्षा सहयोग पर सहमति जताई। यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों देशों के दृष्टिकोण में अंतर जरूर दिखा, लेकिन दोनों ही नेता विश्व शांति के लिए अपने-अपने तरीके से प्रयासरत हैं।
Exit mobile version