1. गांजा तस्कर को एक साल की जेल गाजियाबाद की अदालत ने गांजा तस्करी के दोषी लकी उर्फ ललित को एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही, न्यायालय ने उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दिलचस्प बात यह है कि उसे उसके ही पिता ने गिरफ्तार करवाया था, क्योंकि वह बार-बार गांजा तस्करी से मना करने पर उनसे झगड़ता था।
2. चेक बाउंस केस में 20 लाख रुपये का अर्थदंड अहमदाबाद के मैसर्स सेलेक्ट हॉस्पिटैलिटी के संचालक रमेश टीकमदास मूलचंदानी पर अदालत ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें से 19 लाख रुपये पीड़ित को देने होंगे और एक लाख रुपये सरकारी कोष में जमा करना होगा। अगर वह जुर्माना नहीं भरते, तो उन्हें दो महीने की जेल होगी।
3. 22 वर्षीय युवती लापता, अपहरण का शक मोदीनगर के भोजपुर गांव में एक 22 वर्षीय युवती सोमवार सुबह से लापता है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने कार से उसे जबरन अगवा कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4. बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को 10 साल की सजा गाजियाबाद की अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के दोषी नितेश उर्फ नितिश को 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा, उसे 10,000 रुपये का अर्थदंड भरना होगा। अदालत ने बच्ची के बयान को आधार बनाकर यह फैसला सुनाया, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी।
5. गर्म तारकोल से भरी ट्रॉली पलटी, तीन किलोमीटर लंबा जाम विजयनगर के न्यू लिंक रोड पर मंगलवार दोपहर एक हादसे के कारण भारी जाम लग गया। सड़क पर बने गड्ढे में पहिया जाने से एक तारकोल से भरी ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सड़क पर तारकोल फैलने से करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और एक घंटे तक रोड वन-वे रहा।
गाजियाबाद से जुड़ी हर ताज़ा खबर के लिए जुड़े रहें!
Discussion about this post