गाजियाबाद की ताज़ा खबरें कुछ इस प्रकार है

1. प्रतिबंधित कफ सिरप का बड़ा जखीरा बरामद, 87 लाख की दवाई जब्त
गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के इलाइचीपुर गांव में पुलिस और औषधि विभाग ने छापेमारी कर 87 लाख रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की। इस कार्रवाई में गौतम सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। गोदाम से कुल 40,926 बोतलें जब्त की गईं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
2. कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास महिला से चेन स्नैचिंग
कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने सौम्या कुशवाहा नामक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। वारदात के समय वह वैशाली से लौट रही थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।
3. वसुंधरा जोन में 29 लाख की लागत से बनेंगे पांच कूड़ा घर
नगर निगम वसुंधरा जोन में साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 29 लाख रुपये की लागत से पांच नए कूड़ा घर बनाएगा। यह कूड़ा घर साहिबाबाद सब्जी मंडी, साहिबाबाद डिपो, एलिवेटेड रोड नहर के नीचे और इंदिरापुरम थाने के पास बनाए जाएंगे। इससे कचरा सड़कों पर बिखरने से रोका जा सकेगा और इलाके की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी।
4. पुलिसकर्मी की पत्नी से चेन लूटकर फरार हुए बदमाश
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी कल्पना देवी (56) से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। उनके बेटे ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Exit mobile version