1. हत्या मामले में चार दोषियों को उम्रकैद गाजियाबाद में नौ साल पुराने हत्या के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। ससुर की हत्या के दोषी दामाद अब्दुल कलाम समेत चार लोगों—जाफर अली, साबिर अली और जुल्फिकार अली—को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अदालत ने सभी दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। यह हत्या विवाहिता के पिता की गई थी, जिसे ससुराल पक्ष ने समझौते के बहाने बुलाकर अंजाम दिया था। पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का केस दर्ज कराया था।
1. गांव में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और फायरिंग से हड़कंप मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के त्यौड़ी-13 बिस्वा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया और जमकर पत्थरबाजी व फायरिंग हुई। करीब आधे घंटे तक चला यह संघर्ष गांव में दहशत का माहौल बना गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
3. गांजा तस्करी में दोषी को सजा गाजियाबाद की अदालत ने गांजा तस्करी के आरोपी को दो साल सात महीने की सजा सुनाई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार ने दोषी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियुक्त ने अदालत में अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और अपने केस की पैरवी के लिए वकील भी नहीं कर सकता।
4. क्रिकेट टूर्नामेंट में मौलाना आजाद क्लब की शानदार जीत एचएलएम मैदान में खेले जा रहे हरबंस लाल मिगलानी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब और जीएमएस क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला हुआ। मौलाना आजाद क्लब ने जीएमएस अकादमी को चार विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। टीम के गौरव राठी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
Discussion about this post