1. जीडीए की संपत्ति नीलामी में बंपर कमाई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में दो दिवसीय संपत्ति नीलामी का आयोजन किया, जिससे कुल 91.33 करोड़ रुपये की आय हुई। 17 और 18 फरवरी को हुई इस नीलामी में स्वर्ण जयंतीपुरम के 27 प्लॉट समेत कई संपत्तियां बिक गईं, जिससे जीडीए को बड़ी वित्तीय मजबूती मिली है।
2. पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली इंदिरापुरम में पुलिस ने कौशांबी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक आरोपी घायल हो गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मनोज उर्फ असलम उर्फ आड़े और संजय शर्मा के रूप में हुई, जो दिल्ली-एनसीआर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल थे। उनके पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
3. नगर पालिका की लापरवाही से मासूम की मौत लोनी के संगम विहार कॉलोनी में तीन साल के मासूम मोहम्मद अनस की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। यह गड्ढा नगर पालिका द्वारा खुदवाया गया था और आठ फीट गहरा था। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि बिना सुरक्षा इंतजाम किए गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था।
4. आठ साल पहले खरीदी जमीन निकली नगर निगम की गाजियाबाद के मरियम नगर में राकेश नामक व्यक्ति ने आठ साल पहले जमीन खरीदी और मकान बना लिया, लेकिन हाल ही में महापौर के निरीक्षण के दौरान पता चला कि वह भूमि नगर निगम की है। अब राकेश समेत कई अन्य लोग अपने आशियाने को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि अधिकारियों ने इसे अवैध घोषित कर दिया है।
5. बैंक प्रबंधक की पत्नी से चेन लूट की कोशिश इंदिरापुरम की सुपरटेक आईकॉन सोसायटी के बाहर बाइक सवार लुटेरों ने बैंक प्रबंधक रुखसाद मंसूरी की पत्नी नगमा से चेन लूटने की कोशिश की। बदमाशों के धक्के से वह और उनका बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए, लेकिन गनीमत रही कि चेन उनके कपड़ों में फंस गई और चोरी नहीं हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, और पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Discussion about this post