1. 700 KM साइकिल यात्रा: डॉक्टर पिता-पुत्री पहुंचे महाकुंभ गाजियाबाद के होम्योपैथी डॉक्टर और उनकी बेटी ने 700 किलोमीटर साइकिल चलाकर महाकुंभ तक का सफर तय किया। इस यात्रा में उन्हें 6 दिन लगे। उनका मुख्य उद्देश्य फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है, मन को शांति मिलती है और ट्रैफिक जाम से बचाव भी होता है।
2. गाजियाबाद में खौफनाक हत्या: पूर्व सहकर्मी ने युवक को मारकर घर में ही दफनाया गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने पूर्व सहकर्मी की हत्या कर शव को अपने ही घर में दफन कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान शव बरामद किया, जिस पर चोट के निशान पाए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।
3. खेलकूद प्रतियोगिता में किस्मत, पिंकी और आंचल ने मारी बाजी राम चमेली चड्ढा कॉलेज, मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में किस्मत चौधरी, पिंकी, आंचल चौधरी, अंतर त्यागी, आकांक्षा और कशिश गौर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरस्कार अपने नाम किए।
4. ट्रक की टक्कर से डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत सिहानी गेट थाना क्षेत्र के हमदर्द चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार डिलीवरी बॉय मोहन सिंह नेगी को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Discussion about this post