गाजियाबाद में हाल के दिनों में कई अहम घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें अपराध, प्रशासनिक कार्रवाई और आम जनता की समस्याएं शामिल हैं। आइए, एक नज़र डालते हैं इन घटनाओं पर :-
1. पेट्रोल पंप पर मारपीट, CCTV में कैद घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक पेट्रोल पंप पर बाइक बंद होने के चलते विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। कार सवारों ने बाइक सवार को बुरी तरह पीटा, और यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
2. बदमाशों पर शिकंजा, 75 बैटरियों की चोरी का खुलासा मुरादनगर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ओकाया कंपनी के गोदाम से चोरी हुई 75 बैटरियों के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई।
3. एमएमजी अस्पताल में मरीजों की परेशानी बरकरार शहर के एमएमजी अस्पताल में दवा लेने के लिए मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। हर दिन 1800-2000 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने दवा वितरण के लिए चार काउंटर शुरू किए हैं, लेकिन मरीजों की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही हैं।
4. कर वसूली अभियान में 32 लाख रुपये जमा नगर निगम की टीम ने इंदिरापुरम के रॉयल टावर और हैबीटेट हब सेंटर पर कर वसूली अभियान चलाया। जब हैबीटेट हब सेंटर को सील करने की बारी आई, तो प्रबंधन ने तुरंत 32 लाख रुपये जमा कर दिए और बाकी राशि के लिए समय मांगा।
5. ट्रेनों में खतरनाक सफर, यात्री कर रहे जोखिम भरी यात्रा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। स्टेशन पर भीड़ कम होने के बावजूद यात्री ट्रेन के दरवाजों पर लटक कर सफर कर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
Discussion about this post