1. एक लाख रुपये की टप्पेबाजी, ठगी कर फरार हुआ आरोपी गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में टीलामोड़ थाना अंतर्गत पसौंड़ा निवासी शारुन से एक शातिर ठग ने चालाकी से एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने पहले युवक पर हादसे का आरोप लगाया और तलाशी के बहाने उसके बाइक में रखे रुपये पार कर दिए। इसके बाद अस्पताल ले जाने का झांसा देकर उसे गली में ले जाकर बाइक की चाबी भी लेकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. सिगरेट देने से किया इनकार, दुकानदार पर हमला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 में रविवार रात पान की दुकान पर तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। करावल नगर, दिल्ली निवासी दुकानदार संदीप और उनके भाई संजय पर हमलावरों ने ईंट से हमला कर दिया। संजय के सिर में गहरी चोट आई, जबकि संदीप को हमलावरों ने ईको वैन से घसीटते हुए दूर तक ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
3. एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख की ठगी बागपत के बसा टीकरी गांव की दो सहेलियों को एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी की गई। ठगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें ठग लिया। पुलिस ने उमेश कुमार गुप्ता (निवासी नंदग्राम, गाजियाबाद) और उसके साथी आसू पंडित (निवासी गौतमबुद्ध नगर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
4. ट्रेन के आगे कूदा युवक, दोनों पैर कटे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मानसिक रूप से कमजोर युवक अमरीश गोमती ट्रेन के आगे कूद गया। इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। आरपीएफ जवानों ने उसे तुरंत एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
Discussion about this post