1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, कैंटर चालक की मौत मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। भोजपुर के सैदपुर गांव के पास खड़े एक खराब ट्रक से कैंटर टकरा गया, जिससे आजमगढ़ निवासी 30 वर्षीय चालक अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य किया और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
2. गाजियाबाद में औद्योगिक इकाइयों तक पहुंचा शोधित जल नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इंदिरापुरम स्थित 40 MLD टीएसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड कमेटी के सदस्यों के साथ प्लांट की स्थिति को देखा और शोधित जल आपूर्ति प्रक्रिया का मूल्यांकन किया। इस पहल के तहत 750 औद्योगिक इकाइयों को शोधित जल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
3. वैलेंटाइन डे से पहले धमकाने वाला गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्कों में युवाओं को धमका रहा था। आरोपी विपिन नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लाठी-डंडे लेकर पार्क में मौजूद जोड़ों को धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को ट्रांस हिंडन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।
4. पुलिस भर्ती दौड़ में 955 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी गाजियाबाद में पुलिस भर्ती के दौरान दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 1051 अभ्यर्थी शामिल हुए। जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और शामली से आए 1003 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इनमें से 955 ने सफलतापूर्वक निर्धारित समय में दौड़ पूरी कर ली, जिससे उनकी भर्ती की संभावना मजबूत हो गई है।
Discussion about this post