1. चीन के मांझे से कटा युवक की गर्दन: दर्दनाक हादसे ने खींचा ध्यान हापुड़ जिले के सिंभावली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। लैब संचालक रिजवान की गर्दन पतंग के चीनी मांझे से कट गई। रोज की तरह रविवार शाम, हापुड़ से बाइक पर गांव लौटते वक्त बक्सर ओवरब्रिज पर हादसा हुआ। मांझे ने उनकी गर्दन को गहराई से काट दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन से मांग है कि चीनी मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाए।
2. साइबर ठगी: 1.35 करोड़ की जिंदगीभर की कमाई गंवाई शेयर बाजार में निवेश के झूठे सपने दिखाकर ठगों ने एक व्यक्ति से 1.35 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले छोटी राशि पर मुनाफा देकर भरोसा जीता और फिर IPO में निवेश के नाम पर बड़ी रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित ने अपनी सारी बचत और लोन लेकर यह राशि निवेश की थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
3. गाजियाबाद में महिला ने की आत्महत्या: मानसिक उत्पीड़न ने ली जान गाजियाबाद के मुरादनगर में भदौली गांव की विधवा महिला मोनिका वाल्मीकि ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। आरोप है कि जेठ द्वारा उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। मायके जाने पर गुस्सा करना और अन्य तरीके से तनाव देना उसकी जान पर भारी पड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
4. गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर मोदीनगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा स्वीकृति के बन रही श्रीराम कुंज कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। कॉलोनाइजर का अस्थाई कार्यालय और बाउंड्री वॉल ध्वस्त कर दी गई। जीडीए ने चेतावनी दी है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ऐसी ही सख्ती जारी रहेगी।
Discussion about this post