1. एल्विश यादव पर FIR का आदेश गाजियाबाद कोर्ट ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। एल्विश पर सांप के विष की तस्करी मामले के मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप है। पीड़ित का कहना है कि उसकी जान को खतरा है और उसकी रेकी की जा रही है। पुलिस द्वारा शिकायत को अनसुना करने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया।
2. शहजाद बने शिव भारद्वाज दिल्ली निवासी शहजाद ने सात साल पहले साक्षी नामक हिंदू युवती से शादी की थी। अब उन्होंने साहिबाबाद के भोपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है। उनका नया नाम शिव भारद्वाज रखा गया। इस कदम को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक नई शुरुआत बताया।
3. साइबर ठगों ने की 8.10 लाख की ठगी सिहानी गेट निवासी संतोष गोयल से ठगों ने सोने में निवेश के नाम पर 8.10 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने अरिहंत कैपिटल नामक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर उनसे संपर्क किया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपनी धनराशि वापस दिलाने की मांग की।
4. चौदह वर्षीय छात्रा लापता मुरादनगर के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना के अनुसार, छात्रा रात को खाना खाने के बाद पढ़ने के लिए अपने कमरे में गई थी, लेकिन रात में वह कमरे में नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post