1. रुपये से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार लोनी क्षेत्र में बंथला फ्लाइओवर के पास रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। पीड़ित ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
2. जमीन विवाद में किसान पर हमला, अंगूठा कटा मोदीनगर के कुन्हैड़ा गांव में जमीनी विवाद के चलते नरेंद्र नामक व्यक्ति ने किसान अमित कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में किसान का हाथ का अंगूठा कट गया। पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3. मनोविज्ञान की परीक्षा की तारीख में बदलाव गाजियाबाद में एमए मनोविज्ञान पाठ्यक्रम की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब 24 जनवरी को होगी। पहले यह परीक्षा 21 जनवरी को तय की गई थी। सीसीएसयू ने परीक्षा के समय में बदलाव किया है, और अब यह परीक्षा शाम की पाली में आयोजित होगी।
4. दहेज मांगने पर रिश्ता तोड़ा, मुकदमा दर्ज मधुबन बापूधाप क्षेत्र की युवती के मंगेतर और उसके पिता ने शादी के लिए पांच लाख रुपये दहेज की मांग की। असमर्थता जताने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। युवती के पिता ने मंगेतर विकास तोमर और उसके पिता राकेश तोमर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
Discussion about this post