1. महिला डॉक्टर से होटल बुकिंग के नाम पर 1.25 लाख की ठगी कौशांबी की रहने वाली डॉ. निधि अग्रवाल साइबर ठगों का शिकार बन गईं। फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइट के जरिए उनसे 1.25 लाख रुपये की ठगी हुई। ऋषिकेश के होटल में बुकिंग की पुष्टि नहीं होने पर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने 18 जनवरी को कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
2. टीएचए की सड़कों पर कूड़े के ढेर, नगर निगम बेखबर इंदिरापुरम की टीएचए कॉलोनी की सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। बदबू के कारण लोगों का सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। शिकायतों के बावजूद नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे निवासियों में नाराजगी है।
3. लोनी में भीषण आग, चार लोगों की मौत लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह एक मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को आधा किमी तक पाइप बिछानी पड़ी। संकरी गलियों और आग की तीव्रता के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया।
4. कंपनी और फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 22 लाख की ठगी खोड़ा निवासी अधिवक्ता जितेंद्र कुमार और उनकी पत्नी सविता से निवेश के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी हुई। जालसाजों ने कंपनी और फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश पर भारी मुनाफा और रॉयल्टी का झांसा दिया। जब दिए गए चेक बाउंस हो गए और रकम मांगी गई, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। खोड़ा पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post