1. पूर्व प्रधान की 3 गाड़ियां जलकर खाक गाजियाबाद के कुशलिया गांव में गुरुवार देर रात पूर्व प्रधान शाहिद की तीन गाड़ियां (एक ब्रेजा और दो बलेनो) जलकर खाक हो गईं। शाहिद ने इसे साजिश का हिस्सा बताया है। सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जारी है।
2. चेक बाउंस पर 40.50 लाख का जुर्माना और जेल चेक बाउंस के मामले में दोषी पाए गए चिराग गोयल को अदालत ने तीन महीने की सजा और 40.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इस धनराशि में से 50 हजार रुपये राजकोष में जमा कराने का आदेश दिया गया है।
3. महाकुंभ के लिए बसें तैयार, पर यात्री कम प्रयागराज महाकुंभ के लिए साहिबाबाद डिपो से 14 बसें रिजर्व की गई हैं, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते केवल 3-4 बसें ही रोजाना रवाना हो रही हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि 35-38 यात्रियों की संख्या होने पर ही बसों का संचालन किया जा रहा है।
4. नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री पर छापा लोनी क्षेत्र के परमहंस विहार कॉलोनी में नकली इंजन ऑयल बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा गया। पुलिस और कंपनी टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली ऑयल और अन्य सामान बरामद किया। संचालक हरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Discussion about this post