1. मुठभेड़ में गिरफ्तारी, आरोपियों पर 40 से ज्यादा केस दर्ज गाजियाबाद में बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे लूंबिनी अपार्टमेंट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार आरोपियों में बागपत निवासी केतन और दिल्ली निवासी आफताब उर्फ लुकमान शामिल हैं। इन दोनों पर दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में लूट, चोरी और छिनैती समेत 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
2. दुर्घटना में मुआवजा आदेश, 74 लाख की वसूली का निर्देश मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में मौत का मामला सुलझाते हुए ट्रैक्टर चालक और मालिक को मृतक के परिजनों को 74 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। पहले 62 लाख का भुगतान आदेशित था, लेकिन चूक पर वार्षिक ब्याज सहित राशि बढ़ा दी गई।
3. मोदीनगर में मकान से लाखों की चोरी मोदीनगर के वैशाली एंक्लेव में कार सवार बदमाशों ने प्रशांत शर्मा के निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
4. नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में राहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भवन निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृति को आसान बनाने हेतु नगर निगम की एनओसी की बाध्यता समाप्त कर दी है। अब आवेदकों को एनओसी के लिए बार-बार निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
Discussion about this post