मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में बुधवार देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर ने सभी को चौंका दिया। घटना उनके घर पर उस वक्त हुई जब सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों तैमूर व जेह के साथ सो रहे थे।
क्या हुआ था घटना की रात? रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात एक चोर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में घुसा। चोरी की कोशिश के दौरान जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ के गले, पीठ, सिर और हाथों पर चोटें आईं।
अस्पताल में सर्जरी और इलाज जारी सैफ अली खान को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर कुल छह बार चाकू से वार किया गया, जिनमें से दो चोटें काफी गहरी थीं। एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगा है।
सैफ के इलाज के लिए अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जुटी है, जिसमें सर्जन डॉ. नितिन डांगे, प्लास्टिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. निशा गांधी, इंटेंसिविस्ट डॉ. कविता श्रीनिवास और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज देशमुख शामिल हैं।
परिवार और फैंस की चिंता घटना के दौरान करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहे। हालांकि, इस भयावह घटना ने परिवार को झकझोर दिया है। करीना कपूर और उनके परिवार ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फैंस और बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग सैफ की सलामती की दुआ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर गहरा दुख और चिंता जाहिर की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और चोर को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
वर्क फ्रंट पर सैफ अली खान सैफ अली खान हाल ही में जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था। इससे पहले वह ‘आदिपुरुष’ में रावण की भूमिका में दिखे थे। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं, और अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यह घटना बॉलीवुड के लिए एक झकझोर देने वाला पल है। सैफ अली खान एक बहादुर अभिनेता हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही इस मुश्किल वक्त से उबरकर वापस आएंगे। पुलिस और प्रशासन से उम्मीद है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
Discussion about this post