प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) को ‘आपदा’ कहने के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी नीतियों और वादाखिलाफी पर सवाल उठाए। केजरीवाल ने इसे भाजपा की चुनावी राजनीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि पार्टी उनके खिलाफ गालियों का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है।
झुग्गीवासियों से किए वादे और सच्चाई केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने 2020 में वादा किया था कि दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों को मकान दिए जाएंगे, लेकिन यह वादा केवल कागजों तक सीमित रह गया। उन्होंने कहा, “पिछले पांच सालों में भाजपा ने सिर्फ 4700 मकान बनाए हैं। इस गति से अगर मकान बनाए गए, तो 200 साल में भी झुग्गीवासियों को मकान नहीं मिल पाएंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन पांच सालों में 2078 झुग्गीवासियों को बेघर कर दिया गया। उन्होंने कहा, “ये लोग गरीबों के साथ धोखा करते हैं। मकान देने की बात करते हैं और पीछे से उन्हें उजाड़ने का काम करते हैं। कालकाजी में जिन लोगों को मकान दिए गए, वे भी परेशान हैं। उनका कहना है कि झुग्गी में रहना इन मकानों से बेहतर था।”
प्रधानमंत्री के कॉलेज उद्घाटन पर सवाल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली में तीन कॉलेजों की आधारशिला रखे जाने पर केजरीवाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इन तीन कॉलेजों की आधारशिला रखने में 10 साल क्यों लग गए? जब तक आपने तीन कॉलेजों की आधारशिला रखी, तब तक हमने 22000 क्लासरूम और तीन यूनिवर्सिटी बना लीं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि गालियां देने की बजाय हमें बेहतर काम करके दिखाएं। हमने पांच साल में 530 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, आप 5000 बनाइए। इससे आपको मुझे 39 मिनट तक गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
‘शीशमहल’ वाले बयान पर पलटवार प्रधानमंत्री द्वारा ‘शीशमहल’ के बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, “2700 करोड़ रुपये के मकान में रहने वाला व्यक्ति अगर शीशमहल की बात करता है, तो यह शोभा नहीं देता।” उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के ऐसे बयान जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं।
दिल्ली में ‘आपदा’ या भाजपा में संकट? केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘आपदा’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दिल्ली में आपदा नहीं आई है, बल्कि आपदा भाजपा में आई हुई है। उनके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है और न ही कोई ठोस योजना कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ा जाए।”
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अपराध की समस्या भाजपा की नीतियों की विफलता का परिणाम है। दिल्ली में असली आपदा बढ़ते अपराध हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और भाजपा की वादाखिलाफी और कमजोर योजनाओं की आलोचना की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर भाजपा को जनता का विश्वास जीतना है, तो बेहतर काम करके दिखाएं, न कि गालियों और आरोपों की राजनीति का सहारा लें।
इस बयानबाजी ने दिल्ली के राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है। अब देखना होगा कि जनता इस राजनीतिक संघर्ष में किसे अपना समर्थन देती है।
Discussion about this post