रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और बड़ी घटना ने दुनिया का ध्यान खींचा है। मंगलवार, 31 दिसंबर, 2024 को काला सागर के ऊपर उड़ रहे दो रूसी हेलीकॉप्टरों को यूक्रेनी नौसेना के ड्रोन ने निशाना बनाया। इस हमले में एक रूसी Mi-8 हेलीकॉप्टर पूरी तरह तबाह हो गया, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर को भी नुकसान पहुंचा।
यूक्रेन का हमला
यह पहली बार है जब यूक्रेन ने किसी रूसी एयर टारगेट पर नवल ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विस (GUR) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना क्रीमिया के पश्चिमी तट पर केप तारखानकुट के पास हुई। इस दौरान यूक्रेन के मागूरा V5 समुद्री ड्रोन ने रूसी हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया।
वीडियो ने किया खुलासा
यूक्रेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस हमले का वीडियो साझा किया। वीडियो में दिखाया गया कि मागूरा V5 ड्रोन ने कैसे रूसी Mi-8 हेलीकॉप्टर पर हमला किया।
वीडियो में पानी पर हलचल और गोलियों की बौछार नजर आई, जो बताती है कि ड्रोन को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
हेलीकॉप्टर की थर्मल इमेजिंग दिखाती है कि ड्रोन से फायर की गई मिसाइल सीधा हेलीकॉप्टर पर लगी।
कुछ ही क्षण बाद हेलीकॉप्टर समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रेडियो कॉल ने खोला पायलट का डर
यूक्रेनी एजेंसी GUR ने रेडियो कॉल को इंटरसेप्ट कर पायलट की बातचीत का खुलासा किया। पायलट की आवाज में घबराहट साफ झलक रही थी। उसने कहा:
> “482, मुझ पर हमला हुआ है। मैं नीचे गिर रहा हूं। पहला हमला सीधा मुझ पर लगा और विस्फोट हो गया। हेलीकॉप्टर के कुछ सिस्टम फेल हो गए हैं।”
नवल ड्रोन का पहली बार एयर टारगेट पर इस्तेमाल
GUR के अनुसार, यह पहली बार हुआ है जब यूक्रेन के नवल ड्रोन ने किसी हवाई टारगेट को मार गिराया। इससे पहले, यूक्रेनी नौसेना ने इन ड्रोन का इस्तेमाल क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूसी युद्धपोतों पर हमला करने के लिए किया था।
काला सागर में रूस को भारी नुकसान
यूक्रेन ने अपने नौसैनिक ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए सेवस्तोपोल में रूस के नौसैनिक अड्डे को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके परिणामस्वरूप रूस को अपने काला सागर बेड़े के लगभग सभी युद्धपोतों को दोबारा तैयार करना पड़ा है।
मागूरा V5 ड्रोन: यूक्रेन का नया हथियार
मागूरा V5 समुद्री ड्रोन यूक्रेनी नौसेना के नए और प्रभावी हथियार के रूप में उभर रहा है। यह ड्रोन पानी और हवा में दुश्मन को निशाना बनाने की क्षमता रखता है। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन के पास ऐसी तकनीक है, जो रूस की सैन्य ताकत को चुनौती दे सकती है।
यूक्रेन का संदेश: अब हम हर क्षेत्र में सक्षम
यूक्रेन ने इस हमले के जरिए रूस को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह न केवल जमीन और समुद्र में, बल्कि हवाई क्षेत्र में भी चुनौती देने में सक्षम है। मागूरा V5 ड्रोन के जरिए हुआ यह हमला युद्ध के संतुलन को बदलने की ओर इशारा करता है।
यह हमला यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं में हो रहे विकास का प्रमाण है। मागूरा V5 जैसे ड्रोन तकनीक ने युद्ध की रणनीति में नया आयाम जोड़ा है। इस घटना ने काला सागर में रूस की पकड़ को कमजोर कर दिया है और यह संकेत दिया है कि यूक्रेन अपनी जमीन और समुद्र को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
Discussion about this post