1. नए साल का जश्न: हुड़दंग, स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाले जेल जाएंगे गाजियाबाद पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 26 स्थानों पर चेकिंग शुरू की है और 31 दिसंबर की रात को विशेष निगरानी रखी जाएगी।
2. दिन में लूट, रात में मुठभेड़: दो आरोपी गिरफ्तार विजयनगर क्षेत्र में एक महिला से पर्स और एक युवक से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने रात में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। दोनों गाजियाबाद के निवासी हैं।
3. सूटकेस में मिले बच्चे के शव की पहचान में उलझन मोदीनगर में गंगनहर पटरी मार्ग पर सूटकेस में मिले बच्चे के शव की पहचान को लेकर उलझन बनी हुई है। मेरठ का एक परिवार पहले शव को अपने लापता पुत्र का बता रहा था, लेकिन अब इनकार कर रहा है।
4. गौर होम सोसाइटी के निवासियों का प्रदर्शन गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी के निवासियों ने एओए की मनमानी और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एओए शिकायत करने वालों को झूठे केस में फंसा रहा है।
5. रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग विवाद में मारपीट, तीन गिरफ्तार गाजियाबाद में एक रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
6. पिता की डांट से आहत होकर 17 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या गाजियाबाद में एक 17 वर्षीय लड़की ने पिता की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post