गाजियाबाद:- मधुबन बापूधाम: मोरटा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हुए तीन बाइक सवार बदमाशों का मामला सामने आया है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला? मोरटा निवासी 32 वर्षीय लवी त्यागी गुरुवार शाम अपने घर के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। स्कूटी पर पीछे बैठे एक बदमाश ने अचानक लवी त्यागी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले से घबराई लवी ने खुद को बचाने की कोशिश की और बदमाश से भिड़ गईं। इस दौरान हमलावर ने उनके दाएं हाथ, कमर और कंधे पर वार कर दिया। घायल लवी को तत्काल परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा घटना के बाद, परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज और तहरीर एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव को सौंप दी है। फुटेज में बदमाशों की हरकत कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
पुलिस का बयान और कार्रवाई एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत का माहौल घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं। दिन-दहाड़े महिला पर घर के बाहर इस तरह के हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि बदमाशों के बढ़ते हौसले चिंता का विषय हैं और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी चाहिए।
Discussion about this post