गाजियाबाद:-मोदीनगर शुक्रवार को बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच जोरदार विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर नकली किन्नर होने का आरोप लगाया। गोविंदपुरी पुलिस चौकी पर पहुंचकर एक पक्ष ने करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना गोविंदपुरी क्षेत्र की है, जहां बधाई मांगने के अधिकार को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हुआ। छोटी नामक किन्नर के समर्थन में कई किन्नर पुलिस चौकी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नकली किन्नर उनके इलाके में बधाई मांगते हैं और मना करने पर विवाद व मारपीट पर उतर आते हैं।
किन्नरों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी इसी मुद्दे पर विवाद हुआ था, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले को लेकर हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं की गई है। तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post