गाजियाबाद:- साइबर ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला पांडवनगर निवासी और एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत आलोक मिश्रा का है, जिनके क्रेडिट कार्ड से ठगों ने 4.59 लाख रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। हैरानी की बात यह है कि ठगी के समय उनका क्रेडिट कार्ड उनकी जेब में ही था।
ठगी का पूरा मामला आलोक मिश्रा ने बताया कि उन्हें उनके ईमेल पर जानकारी मिली कि उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सात बार में 4.59 लाख रुपये की खरीदारी की गई है। जैसे ही यह मैसेज देखा, उन्होंने तुरंत अपने बैंक और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
कविनगर थाने में मामला दर्ज आलोक ने कविनगर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों ने यह हरकत कैसे अंजाम दी।
साइबर सुरक्षा की जरूरत यह घटना एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने की सीख देती है। साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। कार्ड का पिन, ओटीपी या कोई अन्य निजी जानकारी साझा करना भारी पड़ सकता है।
पुलिस की सलाह 1. अनजान ईमेल या मैसेज पर लिंक क्लिक न करें। 2. अपने कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। 3. किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत बैंक और पुलिस को जानकारी दें। 4. अपने बैंक अकाउंट और कार्ड की नियमित जांच करते रहें।
Discussion about this post