साहिबाबाद:- टीलामोड़ गगन विहार में बिजली का काम करने वाले योगेंद्र उर्फ योगी पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। इलाके के रहने वाले अमित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि योगेंद्र ने उनके मकान की बिजली फिटिंग का काम अधूरा छोड़ दिया था।
अमित का कहना है कि उन्होंने योगेंद्र को काम पूरा करने के लिए गर्भवती पत्नी सर्वेश के साथ बुलाने गए, लेकिन योगेंद्र ने अपने साथी रोहित, शिवम और ब्रजपाल के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से अमित पर वार किया गया, जिससे वह घायल हो गए। इसी दौरान उनकी गर्भवती पत्नी पर भी हमला किया गया।
अमित ने बताया कि पूरी घटना के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल दंपत्ति ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने सोमवार रात अमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post