गाजियाबाद:- इंदिरापुरम इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त वायु सैनिक की पत्नी समेत दो महिलाओं को निशाना बनाकर लूटपाट की। दोनों पीड़िताओं ने पुलिस को तहरीर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पहली घटना: राजेंद्रनगर में सेवानिवृत्त वायु सैनिक की पत्नी से लूटपाट राजेंद्रनगर सेक्टर-3 निवासी सुरेश कुमार, जो वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं, अपनी पत्नी माया कबीर के साथ रहते हैं। शुक्रवार को माया कबीर जिंदल मार्केट से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनके पास आकर रुका और उनसे लूटपाट करने की कोशिश की।
माया ने विरोध किया तो बदमाश ने उनका पर्स और मोबाइल छीन लिया। पर्स में नकदी, घर की चाबी और अन्य जरूरी सामान रखा था। माया किसी तरह घर पहुंचीं और पड़ोसी की मदद से अपने पति को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे।
दूसरी घटना: इंदिरापुरम में ऑफिस से लौट रही महिला का पर्स छीना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीतिखंड-2 में रहने वाली मानसी पांडे, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं, ऑफिस से घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने उनका पर्स छीन लिया। पर्स में 21,000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, मेट्रो कार्ड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
मानसी के मुताबिक, बदमाश ने काले रंग की जैकेट और हेलमेट पहन रखा था, जिससे वह उसका चेहरा पहचान नहीं सकीं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदिरापुरम इलाके में बढ़ती इस तरह की घटनाएं लोगों में दहशत पैदा कर रही हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Discussion about this post