गाजियाबाद:- शहर की एक निजी कंपनी में कार्यरत युवक ने घरेलू कलह के कारण फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले की जांच में कविनगर पुलिस जुटी हुई है।
कविनगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव में रहने वाले 38 वर्षीय बबलू, पुत्र छबीलाल, मूल रूप से गोंडा जिले के थाना तरबगंज अंतर्गत तिवान चिरवासना गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात बबलू ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों से हुई पूछताछ में घरेलू विवाद को आत्महत्या का कारण बताया गया है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post