गाजियाबाद:- कविनगर थाने के सामने गुरुवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला और उनकी 12 वर्षीय बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल में उपचार के दौरान बेटी काश्वी की मौत हो गई, जबकि मां मयूरी भारद्वाज (34) की हालत नाजुक बनी हुई है।
मोदीनगर के धर्मपुर स्थित शिव मंदिर गली निवासी मयूरी अपनी बेटी काश्वी के साथ शास्त्रीनगर में एक रिश्तेदार के घर जा रही थीं। कविनगर थाने के पास सड़क किनारे चल रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने तत्काल आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटी को सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने काश्वी को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post