लोनी:- ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पंचलोक गांव के सामने बुधवार शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और कार को कब्जे में ले लिया है।
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान नीरज पांचाल और अरुण पांचाल, निवासी खेकड़ा बागपत, के रूप में हुई है। दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए दिल्ली के सिग्नेचर सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। एसीपी ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post