लोनी में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: भाई-बहन गिरफ्तार

गाजियाबाद:- लोनी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान आंध्र प्रदेश से चोरी-छिपे गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने वाले एक भाई-बहन की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 19 किलो गांजा बरामद किया है। जांच में पता चला कि दोनों अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नशे के इस अवैध धंधे को अंजाम देते थे।
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शाहिद और आफरीन बताया है। शाहिद ने खुलासा किया कि आफरीन उसके मामा असगर की बेटी है। उसका मामा असगर और मामी नौशाद बानो उर्फ असगरी, गांजे की आपूर्ति के लिए शाहिद से संपर्क करते थे।
शाहिद ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से ट्रकों के जरिए गांजा मंगवाकर अपने मामा और मामी को पहुंचाता था। इसके बदले उसे रुपये मिलते थे, जिससे वह अपने शौक पूरे करता था। यह गांजा छोटी-छोटी पॉलीथिन में पैक कर चोरी-छिपे राह चलते लोगों को बेचा जाता था। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Exit mobile version