सर्दियों में सफर का सुकून, अब 10% कम किराए के साथ

साहिबाबाद:- ठंड के मौसम में एसी बसों में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज ने एसी बसों के किराए में 10% तक कमी करने का फैसला लिया है। यह छूट यात्रियों को 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक मिलेगी। मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद किराए की संशोधित सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
कौशांबी बस अड्डे से लंबी दूरी के लिए एसी बसों का संचालन होता है। ठंड के कारण यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिससे कुछ एसी बस सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। यात्रियों को प्रोत्साहित करने और संख्या बढ़ाने के लिए रोडवेज ने पिछले साल की तरह इस साल भी किराए में 10% छूट देने की योजना बनाई है।
गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन चौधरी ने बताया कि पिछले साल 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक भी यही छूट दी गई थी। उस समय एसी 3/2 सीटर बसों का किराया 1.47 रुपये/किमी, 2/2 सीटर बसों का 1.74 रुपये/किमी, एसी स्लीपर का 2.33 रुपये/किमी और वॉल्वो बसों का 2.58 रुपये/किमी तक था।
मुख्यालय इस योजना को फिर से लागू करने की तैयारी कर रहा है, ताकि यात्रियों को लाभ पहुंचाया जा सके। आदेश जारी होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
Exit mobile version