पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों और कश्मीर के अधिकांश पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार रात से रविवार सुबह तक ताजा हिमपात हुआ। पीर पंजाल के पहाड़ों और मुगल रोड के पीर की गली क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है। किश्तवाड़ जिले का तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।
बर्फबारी का सिलसिला जारी मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी कुछ स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। रविवार सुबह से ही पीर पंजाल और इसके ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी रही। पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में भी बर्फबारी देखी गई। मुगल रोड के पास पीर की गली में करीब दो से तीन इंच बर्फ जमा हो गई है।
मैदानी इलाकों में ठंड का असर रविवार शाम को दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा हुआ। अगले दो-तीन दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 12 घंटों के दौरान हल्की बारिश और गरज के आसार हैं।
घना कोहरा और हल्की बारिश की संभावना आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, सिक्किम और हिमालयी पश्चिम बंगाल में 9 दिसंबर को सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कलीमपोंग क्षेत्रों के साथ पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।
उत्तराखंड और हिमाचल में पहली बर्फबारी उत्तराखंड में रविवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारों धाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टॉप और औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भी ढाई महीने के लंबे इंतजार के बाद रविवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। शिमला शहर में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि नारकंडा, कुफरी, चौपाल, और सिरमौर के नौहराधार व चूड़धार में भी ताजा हिमपात देखा गया। लाहुल-स्पीति, शिंकुला, बारालाचा, कुंजुम दर्रा और रोहतांग में तीन से चार इंच तक बर्फ गिरी है।
तापमान में गिरावट प्रदेशों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। अगले कुछ दिनों तक ठंड और बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
Discussion about this post