लोनी:- ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव के पास पुश्ता रोड किनारे एक चौंकाने वाली घटना घटी। बाइक सवार दो भाई घायल अवस्था में पाए गए, और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिवारवालों ने आशंका जताई है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से इनकी मौत हो सकती है।
एसीपी सूर्यबली मौर्य के अनुसार, बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक घायल अवस्था में ग्राम मीरपुर हिंदू से पचायरा जाने वाले मार्ग पर पड़े हुए हैं। दोनों के पास एक बाइक भी पाई गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को त्वरित रूप से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों मृतक युवक सत्यम (23) और शिवम (18), पुत्र दिनेश चौधरी, निवासी वीर सिटी ग्राम पचायरा के थे। उनकी बाइक हाल ही में घर में आई थी, और वे बाइक लेकर घर से निकले थे। अस्पताल में दोनों की मौत होने की सूचना पर पुलिस ने परिवारवालों को सूचित किया।
परिजनों का कहना है कि दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन घटना के कारणों को लेकर किसी तरह की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। एसीपी ने कहा कि मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है, और अगर कोई शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post