गाजियाबाद बिल्डर पर 15.56 लाख रुपये का कमीशन न चुकाने का आरोप, केस दर्ज

गाजियाबाद:- दिल्ली के एक युवक ने गाजियाबाद के एक बिल्डर पर 15.56 लाख रुपये का कमीशन हड़पने का आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता कैलाश चंद, निवासी जीडी कॉलोनी, मयूर विहार, दिल्ली, ने बताया कि वह यशोदा एसोसिएट्स में कार्यरत हैं। उनका काम बैंक द्वारा नीलाम की गई संपत्तियों में मरम्मत कराकर उन्हें बेचने का है।
कैलाश चंद ने बताया कि इस प्रकार के कार्यों के लिए वह बिल्डर से 2% कमीशन लेते हैं। उनकी शिकायत के अनुसार, परमजीत गांधी, निवासी राजनगर कविनगर, ने बुलंदशहर रोड स्थित एक फैक्टरी 7.78 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इस सौदे में 15.56 लाख रुपये का कमीशन तय हुआ था, लेकिन संपत्ति के बैनामे के बाद भी यह राशि नहीं दी गई।
आरोप यह भी है कि जब कैलाश चंद ने कमीशन की मांग की, तो परमजीत गांधी ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाकर जान से मारने की धमकी दी।
कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Exit mobile version