गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी हॉल में ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा लगाए गए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प में बड़ी संख्या में 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाये। कैम्प रविवार की दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लगाया गया। कैम्प लगाने में स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद से विपिन कुमार गौड़, डॉ. आकांक्षा मिश्रा, आशुतोष राय का विशेष सहयोग रहा।
कैम्प के सफल होने पर फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ सुनील दत्त और डायरेक्टर राधिका राजपूत,अजय रावल ने कहा कि सरकार की सुविधाओं का लाभ बुजुर्गों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे कैम्प समय समय पर फाउंडेशन की ओर लगाये जाते रहते हैं। जिसमें समाज के लोग भी सहयोग करते हैं। आयुष्मान कार्ड बनने से बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
Discussion about this post