गाजियाबाद:- मुरादाबाद से राजस्थान डिपो की एक बस में दो पिंजरों में बंद 200 तोतों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को संदेह हुआ और बस को गाजियाबाद में रुकवाकर तस्कर को पकड़ लिया गया। हालांकि, इस दौरान दो तस्कर मौके से फरार हो गए। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तोतों को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रूप से सिटी फॉरेस्ट में ले जाकर आजाद कर दिया।
एसीपी वेव सिटी, लिपि नगायच ने जानकारी दी कि पकड़ा गया बस चालक महावीर राजस्थान के सवाई माधोपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि रामपुर के शकील खान और तौफिक खान ने उसे पैसे का लालच देकर इन तोतों को जयपुर भेजने के लिए बस में लोड कराया था।
पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य गौरव गुप्ता की सूचना पर पुलिस ने बस को गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में रोक लिया। तोतों को बाहर निकालने के दौरान तौफिक और शकील मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वन विभाग की टीम ने पिंजरों से तोतों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। एसीपी ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश जल्द पूरी कर ली जाएगी।
Discussion about this post