साहिबाबाद:- डिपो से कौशांबी बस अड्डा से कानपुर के लिए चलने वाली जनरथ बसों को चार दिन बाद ही बंद कर दिया गया है। यात्रियों की कम संख्या के कारण इन बसों को अब मेरठ, मुरादाबाद, सीतापुर, बरेली और लखनऊ जैसे अन्य शहरों की ओर मोड़ दिया गया है।
22 नवंबर से इस रूट पर दो जनरथ बसें चलायी जा रही थीं, जो सुबह और शाम के समय कानपुर जाती और लौटती थीं। इन बसों का किराया 1013 रुपये तय किया गया था। लेकिन निजी बसों के मुकाबले रोडवेज बसों का किराया अधिक होने के कारण इन बसों में यात्रियों की कमी रही, जिससे इनका रूट बदलना पड़ा।
साहिबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, राजेश कुमार के मुताबिक, कानपुर को दिल्ली से जोड़ने के लिए इन बसों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन यात्री न मिलने पर अब इनका रूट अलीगढ़, मुरादाबाद और अन्य शहरों के लिए कर दिया गया है। अगर भविष्य में यात्री संख्या बढ़ती है, तो इन बसों को फिर से कानपुर रूट पर भेजा जाएगा।
Discussion about this post