गाजियाबाद:- क्राइम ब्रांच की टीम ने मथुरा के कोसीकला निवासी सुरेंद्र कुमार को 102 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, सुरेंद्र कुमार पिछले पांच साल से ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहा था। उसे हर क्विंटल पर 50 हजार रुपये का कमीशन मिलता था। ओडिशा के तस्करों से उसकी मुलाकात ट्रक और कैंटर चालकों के माध्यम से हुई थी।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से मुरादनगर की ओर जाते हुए एक कैंटर दिखा। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने कैंटर को रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने गाड़ी को तेज़ी से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। जब कैंटर की तलाशी ली गई, तो उसमें 102 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कैंटर चलाने से उसे पर्याप्त आय नहीं मिल रही थी और खर्च भी ज्यादा हो रहे थे, इसलिए उसने तस्करी का धंधा शुरू किया। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है और आरोपी के अन्य सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, और यह दिखाता है कि क्राइम ब्रांच तस्करी के खिलाफ अपनी सक्रियता से लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
Discussion about this post